नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- जियो ने हाल में अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस यानी जियो फाइबर का नाम बदल कर JioHome किया है। कंपनी जियो होम के जरिए यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट ऑफर कर रही है। जियो होम में यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड के साथ 800 से ज्यादा टीवी चैनल फ्री दिए जा रहे हैं। साथ ही इनमें आपको कई सारे ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस भी मिलेगा। जियो होम के पोर्टफोलियो में वैसे तो कई प्लान शामिल हैं, लेकिन हम आपको बेस्ट ऑफर्स वाले तीन धांसू प्लान के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में तीन महीने की वैलिडिटी और 200जीबी तक एक्सट्रा डेटा फ्री दिया जा रहा है। इनमें एक प्लान ऐसा भी है, जो 2 साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का फ्री ऐक्सेस देता है।जियो होम का 2222 रुपये वाला बेस्ट ऑफर प्लान जियो होम का यह प्लान तीन महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट...