नई दिल्ली, जून 3 -- जियो और एयरटेल के बीच कड़ी टक्कर चलती है। दोनों कंपनियां यूजर बेस बढ़ाने के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान और ऑफर दे रही हैं। आमतौर पर जियो के प्लान्स किफायती रहते हैं, लेकिन कुछ प्लान ऐसे भी हैं, जो एयरटेल को जियो से आगे रखते हैं। एयरटेल के पास ऐसा ही एक प्लान है। इसकी कीमत 409 रुपये है। यह प्लान जियो के 399 रुपये वाले प्लान से केवल 10 रुपये महंगा है। 10 रुपये अधिक के बदले एयरटेल अपने यूजर्स को 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप का ऐक्सेस दे रहा है। जबकि, जियो में जियो टीवी के साथ केवल एक ओटीटी ऐप का ऐक्सेस दिया जा रहा है। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में।जियो का 399 रुपये वाला प्लान जियो का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2.5जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में एलिजिबल यूज...