नई दिल्ली, जनवरी 26 -- Reliance Jio के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। Airtel की तरह, जियो ने भी अपने वॉयस और एसएमएस ओनली प्लान्स की कीमतों में बड़ी कटौती कर दी है। दरअसल, जियो 1748 रुपये कीमत का एक नया प्रीपेड प्लान लेकर आई है, जो पिछले प्लान से 210 रुपये सस्ता है। बता दें कि पहले कंपनी 1958 रुपये का प्लान लेकर आई थी। जियो ने 1958 रुपये वाले प्लान को हटाने के बाद यह प्लान पेश किया है। हालांकि, इन प्लान के फायदे एक जैसे नहीं हैं। जियो का 1748 रुपये वाला प्लान घटी हुई वैलिडिटी के साथ आता है। 1958 रुपये वाला प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आया था, जबकि 1748 रुपये वाला प्लान केवल 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यानी कीमत कम होने के साथ ही वैलिडिटी भी कम हो गई है। जियो की वेबसाइट पर 448 रुपये का भी लिस्टेड है, जो पहले 458 रुपये कीमत के ...