नई दिल्ली, मार्च 17 -- जियो (Jio) अपने यूजर्स के लिए तगड़ा अनलिमिटेड ऑफर लाया है। यह ऑफर अपकमिंग क्रिकेट सीजन के लिए आया है। यह जियो के मौजूदा और नए जियो सिम यूजर्स के लिए है। जियो के इस ऑफर का फायदा 299 रुपये और इससे ऊपर के प्लान के साथ उठाया जा सकता है। अनलिमिटेड ऑफर में कंपनी 4K रेजॉलूशन में टीवी और मोबाइल पर 90 दिन के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस दे रही है। साथ ही कंपनी इस ऑफर में घरों के लिए जियो फाइबर और एयर फाइबर का 50 दिन के लिए फ्री ट्रायल कनेक्शन भी दे रही है। जियो एयर फाइबर में यूजर्स को 800 से ज्यादा टीवी चैनल, 11 से ज्यादा ओटीटी ऐप और अनलिमिटेड वाई-फाई के साथ बहुत कुछ फ्री मिलेगा।22 मार्च 2025 से ऐक्टिवेट होगा पैक जियो का यह ऑफर 17 मार्च से 31 मार्च 2025 तक के लिए है। इस ऑफर के लिए मौजूदा जियो यूजर्स को 299 रुपये (1.5जीबी...