नई दिल्ली, मार्च 5 -- Jio Removed JioCinema From Mobile Plans: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर को एक बड़ा झटका दिया है। जियो ने सभी प्लान में मिलने वाली इस फ्री सुविधा को अब बंद कर दिया है। जियो ने हाल ही में अपने मोबाइल प्लान से JioCinema को हटा दिया है। JioCinema का अब डिज्नी+हॉटस्टार के साथ विलय होकर JioHotstar बन गया है। रिलायंस जियो अब तक अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों मोबाइल प्लान के साथ फ्री में JioCinema का लाभ देता था। रिलायंस जियो ने अब इस बेनिफिट को अभी प्लान्स से हटा दिया है कंपनी अब इसे पेश नहीं करती क्योंकि JioCinema अब एक स्टैंडअलोन प्लेटफॉर्म नहीं है। JioCinema जियो ग्राहकों के लिए बड़ा फायदा था। हालांकि इसमें JioCinema प्रीमियम की पेशकश नहीं थी। यह भी पढ़ें- होली पर FREE मिल रही 29 दिन की Validity...