नई दिल्ली, अगस्त 20 -- Reliance Jio Removed Rs 799 Plan: रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए, अब एक और प्लान बंद कर दिया है। अब जियो ने अपनी ऑफ़रिंग्स में से एक 799 रुपये प्रीपेड रिचार्ज प्लान को हटा दिया है। यह प्लान लंबे समय से उन ग्राहकों की पहली पसंद रहा था जो 84 दिन की लंबी वैलिडिटी और किफायती डेटा पैक चाहते थे। जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, डेटा और 100 SMS प्रतिदिन मिलते थे। बताते चलें कि जियो ने हाल ही में अपना 249 रुपये वाले प्लान को भी बंद कर दिया है। जानें प्लान की सभी डिटेल्स: 799 रुपये वाले जियो प्लान की डिटेल्स 799 रुपये का यह प्लान Jio की मिड-रेंज कैटेगरी में आता था और कई महीनों तक काफी डिमांड में रहा। इसमें मिलने वाले फायदे थे: डेटा: 1.5GB प्रतिदिन (कुल मिलाकर लगभग 126GB डेटा 84 दिनों में) कॉलिंग: ...