नई दिल्ली, जून 4 -- जियो यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपने अनलिमिटेड ऑफर 2025 को फिलहाल लाइव रखा है। इसके खत्म होने की नई डेट अभी नहीं सामने नहीं आई है। यह IPL 2025 के फाइनल के साथ ही खत्म होने वाला था। रिपोर्ट के अनुसार जियो ने कहा कि यह ऑफर तब तक लाइव रहेगा जब तक RJIL इसके खत्म होने की कोई डेट तय न कर दे। इस ऑफर को कंपनी खासतौर से IPL देखने वाले यूजर्स के लिए लाई थी। यह 17 मार्च 2025 से लाइव हुआ था। 3 जून 2025 को आईपीएल खत्म होने के बाद भी यह ऑफर लाइव है। अभी के लिए तो यह ऑफर लाइव है, लेकिन कंपनी इसे कभी भी खत्म कर सकती है। जियो अनलिमिटेड ऑफर में कंपनी 90 दिन के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस दे रही है।जियो अनलिमिटेड ऑफर वाले कुछ बेस्ट प्लानजियो का 349 रुपये वाला प्लान कंपनी इस प्लान में 28 ...