नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- रिलायंस जियो की ओर से यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी गई है और अब कॉल करने वालों का नाम यूजर्स की स्क्रीन पर नजर आएगा। कंपनी ने कॉलर नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) फीचर लॉन्च कर दिया है और इसके साथ अनजान नंबरों की पहचान सामने आ जाएगी। दावा है कि इसके बाद यूजर्स के लिए फोन कॉल्स ज्यादा सेफ होंगी और उन्हें स्कैम कॉल्स से बचाया जा सकेगा। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने तय किया है कि Jio के अलावा Airtel, Vodafone Idea और BSNL सभी अपने सब्सक्राइबर्स को CNAP का फायदा दें। यानी अब यूजर्स को कॉल करने वालों के नंबर की जगह अब उनका नाम दिखाई देगा। जियो ने इसका फायदा देना शुरू कर दिया है। अब पश्चिम बंगाल, केरल, बिहार, उत्तर प्रदेश ईस्ट, राजस्थान, पंजाब, असम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में इसका फायदा मिलने लगा...