नई दिल्ली, फरवरी 27 -- OTT पर नई फिल्में और वेब सीरीज देखने के शौक़ीन हैं? तो रिलायंस जियो के ये दो फुल-ओन एंटरटेनमेंट प्लान्स आपके लिए ही हैं। रिलायंस जियो की तरफ से वैसे तो कई सारे प्लान ऑफर किए जाते हैं। लेकिन कंपनी दो ऐसे खास प्लान पेश करती है, जिन्हें एंटरटेनमेंट प्लान के नाम से जाना जाता है। यह प्लान 445 रुपये और 175 रुपये में आते हैं। इन दोनों प्लान में आपको एंटरनेटमेंट का फुल मजा मिल जाता है। इसके साथ ही प्लान में डेटा और कॉलिंग का फायदे भी मिल जाता है। जानते हैं इनकी डिटेल्स: Jio का 175 रुपये वाला प्लान जियो का यह प्लान सबसे सस्ता एंटरटेनमेंट प्लान है। इस प्लान में करीब 10 फ्री ओटीटी ऐप सब्सक्रिप्शन मिलता है। 175 रुपये में आपको सोनी लिव, जी5, जियोसिनेमा प्रीमियम, लायन्सगेट प्ले, डिस्कवरी प्लस, Sun NXT, Kanchha Lannka, प्लानेट मराठ...