नई दिल्ली, मई 2 -- रिलायंस जियो की ओर से ढेरों प्रीपेड प्लान्स का फायदा सब्सक्राइबर्स को दिया जा रहा है और चुनिंदा प्लान्स के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा ऐक्सेस किया जा सकता है। कंपनी लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स से रीचार्ज करने वालों को 20GB एक्सट्रा डाटा का बेनिफिट दे रही है। हमने करीब 70 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स की तुलना की तो समझ आया कि सस्ते प्लान से रीचार्ज करना बेहतर है। जियो के पास प्रीपेड प्लान्स का बड़ा पोर्टफोलियो है और कंपनी एक प्लान के साथ एक्सट्रा डाटा दे रही है। इसके अलावा इससे सस्ता प्लान दो दिन कम वैलिडिटी के साथ ऐसे ही बेनिफिट्स देगा। ये दोनों ही प्लान्स अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा देता है। आइए इनके बारे में आपको बताते हैं। यह भी पढ़ें- Netflix का सब्सक्रिप्शन एकदम FREE, अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा भ...