नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Google ने आज Jio यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर की घोषणा की है। गूगल करीब 35,100 रुपये कीमत का Google AI Pro सब्सक्रिप्शन (Google Gemini का प्रो प्लान) जियो ग्राहकों को फ्री दे रहा है, वो भी पूरे 18 महीनों के लिए। दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और गूगल ने आज एक बड़ी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। जिसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग को तेजी से बढ़ाएंगी। इस साझेदारी के तहत, जियो यूजर्स को 18 महीनों के लिए Google AI Pro प्लान का फ्री एक्सेस मिल रहा है। बता दें कि 18 महीनो के लिए इस प्लान की कीमत करीब 35,100 रुपये प्रति यूजर है। इस साझेदारी का उद्देश्य, हर भारतीय उपभोक्ता, संस्था और डेवलपर को AI से जोड़ना है।पहले इन ग्राहकों को मिलेगी सुविधा शुरुआत में इस ऑफर का लाभ केव...