नई दिल्ली, जून 6 -- भारतीय मार्केट में टेलिकॉम कंपनियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है और टॉप पोजीशन पर Jio और Airtel दो सबसे बड़े नाम हैं। दोनों के बीच स्पीड और 5G कवरेज से जुड़ी रेस देखने को मिलती है। Opensignal की ओर से जून, 2025 में शेयर की गई जारी लेटेस्ट रिपोर्ट ने इस रेस को और भी मजेदार बना दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, Jio ने कई बड़ी कैटेगरीज में Airtel को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन Airtel अब भी बढ़िया यूजर एक्सपीरियंस दे रहा है।Jio की स्पीड पहली बार 100Mbps के पार Jio ने इस बार एवरेज डाउनलोड स्पीड के मामले में बड़ी छलांग लगाई है। कंपनी की स्पीड पहली बार 100Mbps के आंकड़े को पार करते हुए 106.3Mbps तक पहुंच गई है, जो Airtel की 58.3Mbps स्पीड से लगभग 48Mbps ज्यादा है। इस मामले में Vi 21.8Mbps और BSNL सिर्फ 7.3Mbps के साथ काफी पी...