नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- भारत में ऑनलाइन गेमिंग का चेहरा अब बदलने वाला है, क्योंकि Reliance Jio ने अपने नए Cloud Gaming प्लेटफॉर्म की घोषणा कर दी है। इस टेक्नोलॉजी के जरिए यूज़र्स अब Tekken 7, Elden Ring, GTA 5 जैसे हाई-एंड गेम्स को बिना डाउनलोड किए सीधे अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी या ब्राउज़र पर खेल सकेंगे। कंपनी के चेयरमैन आकाश अंबानी ने दिल्ली के इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2025) में इस क्लाउड गेमिंग सर्विस को पेश किया। इसका मकसद है महंगे गेमिंग कंसोल्स और हाई-परफॉर्मेंस पीसी पर निर्भरता खत्म करना। यूजर्स को बस एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और JioGames ऐप की जरूरत होगी। इसके बाद गेम्स सीधा Jio के क्लाउड सर्वर से स्ट्रीम होंगे मतलब ना इंस्टॉलेशन की झंझट, ना हार्डवेयर की लिमिटेशन। जियो का यह कदम भारत के ई-स्पोर्ट्स और डिजिटल गेमिंग सेक्टर मे...