नई दिल्ली, जुलाई 9 -- तीन महीने के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट, एक्सट्रा वैलिडिटी और फ्री में एक्सट्रा डेटा चाहते हैं, तो जियो होम के पास आपके लिए एक गजब प्लान है। हम बात कर रहे हैं, जियो होम के 4444 रुपये वाले प्लान की। यह प्लान तीन महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में कंपनी 7 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी फ्री दे रही है। प्लान 100Mbps तक की इंटरनेट स्पीड देता है। इंटरनेट यूज करने के लिए आपको 1000जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी 200जीबी एक्सट्रा डेटा भी दे रही है। इसके लिए अलग से कोई चार्ज भी नहीं लिया जाएगा। जियो होम का यह प्लान फ्री वॉइस कॉलिंग भी ऑफर करता है। इसमें आपको नेटफ्लिक्स बेसिक, अमेजन प्राइम लाइट, जियो हॉटस्टार, सोनी लिव और जी5 समेत टोटल 15 ओटीटी ऐर का ऐक्सेस मिलता है। खास बात है कि प्लान में ऑफर किया जा रहा अमेजन प्राइ...