नई दिल्ली, मार्च 3 -- जियो अपने यूजर्स को एयर फाइबर के शानदार ऐनुअल प्लान ऑफर कर रहा है। कंपनी के पास जियो एयर फाइबर के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन वाले टोटल 7 प्लान मौजूद हैं। इन प्लान में आपको 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी। ये प्लान इंटरनेट यूज करने के लिए 1000जीबी डेटा देते हैं। ऐनुअल सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को कंपनी 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी भी फ्री दे रही है। साथ ही इन प्लान में आपको 800 से ज्यादा टीवी चैनल का ऐक्सेस मिलेगा। प्लान्स में कंपनी नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार के साथ कई पॉप्युलर ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस भी दे रही है। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में।30Mbps की स्पीड वाले दो प्लान जियो एयर फाइबर के पोर्टफोलियो में 30Mbps की स्पीड वाले दो प्लान शामिल हैं। एक प्लान 599 रुपये और दूसरा प्लान 888 रुपये का...