नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- इंटरनेट सेफ्टी आज के समय में सबसे जरूरी चीज बन गई है। घर या ऑफिस के Wi-Fi का पासवर्ड समय-समय पर बदलना ना सिर्फ आपकी प्राइवेसी को सेफ रखता है, बल्कि अनचाहे यूजर्स को नेटवर्क से दूर भी रखता है। अगर आप JioFiber या JioAirFiber यूज करते हैं तो अच्छी बात यह है कि इनका पासवर्ड बदलना बेहद आसान है। यहां हम स्टेप-बाय-स्टेप तरीके से समझा रहे हैं कि आप कैसे कुछ मिनटों में अपना पासवर्ड अपडेट कर सकते हैं।JioFiber का पासवर्ड कैसे बदलें?1. MyJio ऐप खोलें अपने स्मार्टफोन में मौजूद MyJio ऐप को ओपन करें और अपने Jio अकाउंट से लॉग इन करें।2. JioFiber सेक्शन चुनें होम स्क्रीन पर आपको JioFiber का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर टैप करें।3. डिवाइस सेटिंग्स में जाएं यहां आपको Settings या Device Settings/Advanced Settings का विकल्प मिलेगा। इसमें जा...