नई दिल्ली, फरवरी 3 -- टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो यूजर्स के लिए नया प्लान लाई है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार जियो का यह लेटेस्ट प्रीपेड प्लान 445 रुपये का है। असल में यह प्लान पूरी तरह नया नहीं है। यह 448 रुपये वाला प्लान है, जिसकी कीमत को कंपनी ने अब तीन रुपये कम कर दिया है क्योंकि जियो अपने यूजर्स को 448 रुपये का एक वॉइस और एसएमएस ओनली प्लान ऑफर कर रहा है। 445 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। यह प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस और देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी देता है। जियो का यह प्लान सोनी लिव, जी5, जियो सिनेमा प्रीमियम, लायन्सगेट प्ले, फैन कोड और जियो टीवी समेत टोटल 13 ...