नई दिल्ली, मार्च 10 -- Jio Launched Cheapest JioHotstar Plan: जियो ने क्रिकेट और एंटरटेनमेंट लवर्स को बड़ा तोहफा दिया है। पिछले महीने जियो ने 195 रुपये में सबसे सस्ता जियोहॉटस्टार प्लान लॉन्च किया था। अब कंपनी ने जियोहॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन को और सस्ता कर दिया है। जियो ने सिर्फ 100 रुपये में एक नया डेटा पैक लॉन्च किया है। जियो के इस पैक से रिचार्ज कर यूजर्स 90 दिन तक JioHotstar देख पाएंगे। इसके साथ ही प्लान में आपको 5GB डेटा भी मिलेगा। Jio के 100 रुपये वाले प्लान में मिलेंगे ये फायदे जियो के इस डेटा प्लान में आपको 5GB डेटा के साथ 90 दिन के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इस प्लान के साथ मिलने वाले JioHotstar सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल मोबाइल और टीवी दोनों पर किया जा सकता है। यह भी पढ़ें- Airtel यूजर्स की बल्ले-बल्ले, 59 रुपये...