नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- फेस्टिव सीजन के मौके पर जियो ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। जियो अपने म्यूजिक प्लेटफार्म JioSaavn का सब्सक्रिप्शन बहुत सस्ते में दे रहा है। जियो के इस ऑफर से म्यूजिक लवर्स एड-फ्री स्ट्रीमिंग, ऑफ़लाइन डाउनलोड, और हाई-क्वालिटी ऑडियो में गाने सुन पाएंगे। जियो ने JioSaavn Pro के सब्सक्रिप्शन की कीमत दो महीनों घटा दी है। अब जियो 2 महीने के सिर्फ 9 रुपये में JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन दे रहा है। बता दें कि JioSaavn Pro के सब्सक्रिप्शन की नियमित कीमत 99 रुपये प्रति माह है। JioSaavn Pro प्लान में एड-फ्री म्यूज़िक, ऑफ़लाइन डाउनलोड, हाई-क्वालिटी ऑडियो और क्युरेटेड प्लेलिस्ट शामिल हैं। यह भी पढ़ें- गुम या चोरी हो गया Voter ID Card तो 5 मिनट में घर बैठे बनवाएं नया, फॉलो करें ये JioSaavn Pro को FREE कैसे एक्टिवेट करें? ...