नई दिल्ली, जुलाई 19 -- जियो यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल के दौरान यूजर्स से मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स के चलते कंपनी ने अपने अनलिमिटेड ऑफर को बढ़ा दिया है। इसमें सब्सक्राइबर्स को 4K रेजॉलूशन में टीवी और मोबाइल के लिए 90 दिन का JioHotstar सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को 500 रुपये के रिफंडेबल डिपॉजिट पर 50 दिन के लिए जियो एयर फाइबर या एयर फाइबर (जियो होम वाई-फाई ऑफर) का फ्री ट्रायल भी दे रही है।349 रुपये के प्लान से शुरू होता है ऑफर इसमें सभी एलिजिबल प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को 'Jio Home Unlimited Offer 2025' में जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। ऑफर 349 रुपये और इससे ऊपर के प्रीपेड प्लान्स या हर दिन कम से कम 1.5जीबी डेटा ऑफर करने वाले प्लान के साथ दिया जा रहा है। जियो पोस्ट...