नई दिल्ली, फरवरी 25 -- जियो अपने यूजर्स को हर कैटिगरी में बेस्ट प्लान ऑफर कर रहा है। वहीं, अगर आप करीब एक साल की वैलिडिटी वाले सस्ते प्लान की तलाश में हैं, तो JioPhone का 895 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। यह प्लान 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस हिसाब से प्लान को यूज करने का डेली खर्च करीब 2.66 रुपये है। यह प्लान टोटल 24जीबी डेटा (हर 28 दिन पर 2जीबी) ऑफर करता है। प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। कंपनी इस प्लान में प्रति 28 दिन 50 एसएमएस भी दे रही है। जियो फोन के इस प्लान में आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा।223 रुपये के जियो फोन प्लान में रोज मिलेगा 2जीबी डेटा अगर आप जियो फोन यूजर हैं और आपको डेली डेटा चाहिए, तो कंपनी का 223 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकत...