नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- रिलायंस जियो और भारती एयरटेल भारतीय टेलिकॉम मार्केट की दो सबसे बड़ी कंपनियां हैं और इनकी ओर से अलग-अलग कीमत पर ढेरों प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जाते हैं। ज्यादातर यूजर्स सस्ते प्लान्स की तलाश में रहते हैं, जिससे कम खर्च में अच्छे बेनिफिट्स उन्हें मिल सकें। आइए दोनों कंपनियों के 500 रुपये से कम कीमत वाले प्लान्स की तुलना करते हैं और समझते हैं कि दोनों में से कौन बेहतर बेनिफिट्स दे रहा है।Jio का 445 रुपये वाला प्लान पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी वाला कंपनी का यह प्लान जबरदस्त एंटरटेनमेंट ऑफर करता है और इसमें SonyLIV, ZEE5, Discovery+, Sun NXT और FanCode जैसे ऐप्स का फ्री ऐक्सेस दिया जा रहा है। इसमें 2GB डेली डाटा और 100 SMS रोज मिलते हैं। सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा इसमें JioCelebratin Offer और JioCloud...