नई दिल्ली, अगस्त 29 -- Reliance Industries AGM: रिलायंस इंडस्ट्रीज के सालाना बैठक में मुकेश अंबानी ने 7 बड़े और दमदार ऐलान किए हैं। अंबानी ने जियो के आईपीओ से लेकर AI सेक्टर में नई कंपनी स्थापित करने समेत नए ऐलान किए हैं। यह भारत में टेक्नोलॉजी, एनर्जी और कंज्यूमर कारोबार में नए युग की शुरुआत कर रहे हैं। आइए जानते हैं डिटेल में... 1. Reliance Jio का आईपीओ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि समूह की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो अगले साल की पहली छमाही में अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आएगी।2. रिलायंस इंटेलिजेंस की स्थापना एक नई पूरी तरह से रिलायंस की सहायक कंपनी, 'रिलायंस इंटेलिजेंस' की शुरुआत की गई। इसका उद्देश्य भारत को AI इनोवेशन का ग्लोबल हब बनाना है। इसमें चार मिशन शामिल...