नई दिल्ली, जनवरी 3 -- IPO के लिहाज से 2026 का साल भी काफी व्यस्त रहने वाला है। इस साल कई धाकड़ कंपनियां भी आईपीओ लाने जा रही है। सबसे ज्यादा ध्यान रिलायंस जियो के आईपीओ पर रहेगा। इसके अलावा फिल्पकार्ट, फोनपे, जेप्टो भी आईपीओ की कतार में शामिल हैं।1- जेप्टो आईपीओ कंपनी का आईपीओ इस साल जुलाई से सितंबर के बीच आ सकता है। कंपनी ने कॉन्फिडेंशियल रास्ते के जरिए दिसंबर 2025 में सेबी के पास आईपीओ के लिए आवदेन किया था। इस आईपीओ का साइज 11000 करोड़ रुपये से 12000 करोड़ रुपये हो सकता है।2- प्रिज्म आईपीओ आईपीओ पहली छमानी में भी आ सकता है। अगर पहली छमाही में नहीं आया तो दूसरी छमाही में भी आ सकता है। यह बहुत कुछ सेबी के रिव्यू पर निर्भर करेगा। फ्रेश शेयरों के जरिए कंपनी 6650 करोड़ रुपये जुटाती नजर आ सकती है। यह भी पढ़ें- जनवरी 2026 में लॉन्च हो सकते हैं...