नई दिल्ली, जून 19 -- भीषण गर्मी के बाद अब झारखंड को राहत मिल गई है। प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। राजधानी समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों मे गुरुवार की रात लगातार बारिश होती रही। रांची में गुरुवार के दिन 153 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं कोल्हान क्षेत्र में भारी बारिश हुई। जमशेदपुर में 247 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटो के दौरान भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी की उत्तरी हिस्से पर बना निम्न दबाव क्षेत्र और व्यापक होकर झारखंड से गुजर रहा है, इससे पूरे राज्य में बारिश लगातार बारिश हो रही है।Live Updates:- 1.30 PM: चांडिल डैम का जलस्तर 181.20 मीटर पर पहुंचा खुले सात फाटक पिछले तीन दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण चांडिल डैम का जलस्तर 181.2...