नई दिल्ली, मई 8 -- Jharkhand Board 10th, 12th Result 2025 Date: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से जल्द ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित किया जा सकता है। झारखंड बोर्ड क्लास 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 में उपस्थित अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड रिजल्ट 2025 को आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जारी करेगा। रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा। जानिए जानें पिछले साल के 10वीं, 12वीं के टॉपर्स कौन थे?जानें पिछले साल के 10वीं टॉपर्स-ज्योत्सना ज्योति- 99.2% अंकसना संजोरी - 98.96% अंककरिश्मा कुमारी - 98.4% अंक 4. सृष्टि सौम्या- 98.4% अंकजानें पिछले साल के 12वीं टॉपर्स- आर्ट्स स्ट्रीम- 1. जीनत परवीन- 94.4% 2. बहमनी धनन- 92.5% 3. दीपाली कुमा...