रांची, जनवरी 17 -- बीते 7 जनवरी को झारखंड के खूंटी जिले में सोमा मुंडा पड़हा राजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पड़हा राजा की हत्या के विरोध में आदिवासी संगठनों ने आज झारखंड बंद का ऐलान किया है। रांची पुलिस ने आदिवासी संगठन की ओर से बुलाए गए झारखंड बंद को लेकर राजधानी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिला पुलिस की ओर से बंद के दौरान शहर में विधि-व्यवस्था बहाल रखने को लेकर 1200 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी, जो शहर के प्रमुख मार्ग, चौक-चौराहे, संवेदनशील स्थान, उपासना स्थल समेत अन्य इलाकों में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। ड्रोन कैमरा के साथ कई टीम शहर के विभिन्न इलाकों में बंद के दौरान मौजूद रहेगी।Live Updates:- 10.45 AM Jharkhand Bandh Live: पलामू में क्या हाल पलामू में झारखंड बंद का असर नहीं है। यात्री बसों का सामान्य रूप से परिचालन...