नई दिल्ली, मई 7 -- स्टार प्लस का सीरियल झनक जब शुरू हुआ था तब टीआरपी चार्ट के टॉप पर रहता था। हालांकि, इस वक्त शो की टीआरपी अच्छी नहीं आ रही है। शो में कई बदलाव किए जा रहे हैं। अब खबर है कि शो में 20 साल का एक बड़ा लीप देखने को मिल सकता है। वहीं, शो में लीप आने के बाद हिबा नवाब (झनक का किरदार) और अनिरुद्ध का किरदार निभा रहे कृषाल आहूजा शो को अलविदा कह सकते हैं।शो में आएगा 20 साल का लीप? टेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शो में 20 साल का लीप आ सकता है। माना जा रहा है कि लीप के बाद शो की पूरी स्टोरीलाइन बदल सकती है। शो में 20 साल के लीप के बाद कृषाल आहूजा और हिबा नवाब शो को अलविदा कह सकते हैं। शो को अलविदा कहेंगे अनिरुद्ध और झनक? रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो की नई स्टोरीलाइन के लिए शाइनी दोषी को अप्रोच किया गया था। वो हिबा नवाब की जगह लेने ...