नई दिल्ली, मई 28 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अप्पू दी की मौत हो गई है। अनिरुद्ध और ललॉन का परिवार गम है। झनक को भी अप्पू दीदी की मौत की खबर दी जाती है। अप्पू दीदी के बारे में जानकर झनक बुरी तरह टूट जाती है। पराशर झनक को कहता है कि उसे अकेले समय की जरूरत है और वो वहां से चले जाता है। इधर झनक फिसल जाती है और गिर जाती है। झनक को गिरने के बाद उसे पेट में बहुत दर्द होता है। वो अपने बच्चे को लेकर परेशान हो जाती है।झनक को लगी चोट गांवे की महिलाएं झनक को आकर उठाती हैं, लेकिन कनिका कहती है ये गांव के देवता का संकेत है कि झनक का बच्चा यहां जन्म नहीं ले सकता। वो झनक को उठाने से मना कर देती है। पराशर भी झनक को दर्द में देखकर बहुत ज्यादा परेशान हो जाता है। कनिका उससे कहती है कि वो इतना परेशान क्यों हो रहा है। इस बात पर कनिका और प...