नई दिल्ली, मार्च 8 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध और उसका परिवार अस्पताल में मौजूद है। झनक पर अस्पताल की दो नर्सों ने आरोप लगाया है कि झनक दूसरे मरीज का बच्चा चुराने की कोशिश कर रही है। नर्सों की बात सुनने के बाद अनिरुद्ध और छोटॉन झनक के पास जाते हैं। वहीं, अनिरुद्ध के मां-बाप और भाभी झनक को बुराभला कहते हैं। वहीं, सृष्टि ने एक बार फिर अपना रूप बदल लिया है। वो भी झनक पर आरोप लगा रही हैं।सृष्टि ने फिर दिखाया अपना असली रंग सृष्टि झनक से कहेंगी कि वो अपनी गलती छिपाने के लिए बच्चा चुराने की कोशिश कर रही है। वो ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि वो अनिरुद्ध के दर्द को कम करना चाहती है। सृष्टि की बात सुनकर झनक बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाती है। वो कहती है कि उसे पता है कि वो बस उसकी मां होने का नाटक कर रही थीं। ताकि वो केस वापस...