नई दिल्ली, फरवरी 26 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि घर में छोटॉन की शादी की तैयारियां चल रही हैं। इन तैयारियों के बीच अर्शी बारबार झनक पर निशाना साध रही है। वो नहीं चाहती कि झनक छोटॉन की शादी में जाए। वो झनक को रोकने की बहुत कोशिश करेगी, लेकिन छोटॉन जिद्द करेगा कि झनक उसकी शादी में जरूर जाएगी। वहीं, अनिरुद्ध भी कहेगा कि झनक छोटॉन की शादी में जाएगी। अब आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अर्शी की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ जाएगी।सीढ़ियों से गिरी अर्शी छोटॉन की शादी में घर के सभी लोग चले जाएंगे। अनिरुद्ध की दादी अर्शी का ख्याल रखने के लिए रुकेंगी। आप देखेंगे कि जब सब लोग छोटॉन की शादी में गए होंगे अर्शी घर पर होगी। वो अपने लिए पानी लेकर अपने कमरे में जा रही होगी। अचानक उसका पैर फिसल जाएगा। वो सीढ़ियों से गिर जाएगी।अनिरुद्ध नहीं ...