नई दिल्ली, फरवरी 19 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि झनक अनिरुद्ध के परिवार में वापस आ गई है। हालांकि, वो अनिरुद्ध से बिल्कुल बात नहीं कर रही है। झनक की वापसी से अर्शी बिल्कुल खुश नहीं है और वो एक के बाद एक झनक पर तंज कसती जा रही है। वहीं, अनिरुद्ध के पिता और अर्शी की मां का दिल झनक को लेकर बदल गया है। सृष्टि झनक को अपनाना चाहती है, लेकिन झनक सृष्टि से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती है।विहान को सता रही झनक की चिंता झनक के आने से बोस परिवार में तनाव है। वहीं, विहान और उसकी बड़ी भाभी को भी झनक की चिंता हो रही है। विहान की बड़ी भाभी उससे झनक के बारे में सवाल करेंगी। विहान कहेगा कि उसकी झनक से कोई बात नहीं हुई है। वो दोनों झनक को लेकर काफी परेशान है। इस बीच विहान को अपने बेटे अहान की भी चिंता हो रही है। झनक और विहान की होगी मुलाक...