नई दिल्ली, मई 25 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि पराशर ने गांववालों को पूरा सच बता दिया है। इधर अप्पू दीदी की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ चुकी है। शो में 20 साल का लीप आनेवाला है। इस लीप के बाद शो की पूरी कहानी बदलने वाली है। शो के नए प्रोमो में देखने को मिला कि अप्पू दीदी अपने कमरे में अकेले सो रही होंगी, उन्हें जब उठाने की कोशिश की जाएगी तो सब हैरान हो जाएंगे। अप्पू दीदी के मुंह से झाग आ रहा होगा।झनक में 20 साल का लीप झनक में 20 साल के लीप से पहले अनिरुद्ध और झनक दोनों अभी तक एक नहीं हुए हैं। झनक ने फैसला लिया है कि वो अनिरुद्ध को अपने बच्चे के बारे में नहीं बताएगी। वो फैसला लेगी कि वो अपने बच्चे को अकेले ही बड़ा करेगी। हालांकि, खबरे हैं कि लीप के बाद झनक यानी हिबा नवाब शो को अलविदा कहेंगी। इस बीच फैंस का मानना है कि झनक क...