नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि बोस परिवार में झनक और अनिरुद्ध की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। उनकी आशीर्वाद की रस्म की होने जा रही है। एक तरफ जहां झनक और अनिरुद्ध अपने जीवन में आगे बढ़ने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर अर्शी उन दोनों की लाइफ में परेशानी लाने का प्लान कर रही है। पहले से ही नाराज अर्शी को और भड़काने में बिपाशा भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी।लाल को हुआ गलतियों का एहसास सीरियल में आप देखेंगे कि लाल को अपनी गलतियों का एहसास हो चुका है। वो सभी के सामने अपने माता-पिता से माफी मांगेगा। इतना ही नहीं, वो कहेगा कि अगर बिपाशा झनक जैसी होती तो वो कभी भी अपने मां-बाप से दूरी नहीं बनाता। लाल झनक से भी माफी मांगेगा। वो कहेगा कि वो खुशी-खुशी अनिरुद्ध और झनक की शादी में हिस्सा लेगा।बिपाशा को मौक...