नई दिल्ली, मई 15 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि झनक ने अनिरुद्ध को उसकी बेटी वापस कर दी है। पराशर भी झनक के इस फैसले के बाद काफी परेशान है। वो झनक से कई सारे सवाल पूछ रहा है, लेकिन झनक अभी किसी भी सवाल का जवाब देने के काबिल नहीं है। इधर बोस परिवार में अनिरुद्ध अपनी बेटी को लेकर पहुंचा है। मून को देखकर हर कोई बहुत ज्यादा हैरान है। वहीं, अर्शी के मन में तमाम सवाल आ रहे हैं।मून को घर लेकर पहुंचा अनिरुद्ध अनिरुद्ध गांवे से मून को अपने साथ लेकर घर पहुंचता है। अनिरुद्ध के लिए अर्शी दरवाजा खोलती है और उसके साथ छोटी बच्ची को देखकर वो हैरान हो जाती है। वो बार-बार अनिरुद्ध से पूछती है कि ये छोटी बच्ची कौन है? अनिरुद्ध सभी घरवालों का इंतजार कर रहा होता। एक बार जब सभी घरवाले पहुंच जाते हैं तो अनिरुद्ध बताता है कि वो बच्ची उसकी और अ...