नई दिल्ली, जुलाई 16 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि ऋषि और मून की आशीर्वाद सेरिमनी हो चुकी है। ऋषि और मून की शादी की रस्में देखकर झनक को बुरा लग रहा है। वो अपनी भावनाओं को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है। वहीं, ऋषि झनक की हरकतों और अपने और झनक के रिश्ते की सच्चाई से काफी परेशान और गुस्से में है। शो में अब आप देखेंगे कि मून को ऋषि और झनक के रिश्ते की सच्चाई पता चलेगी।मून को आएगा फोन कॉल मून को एक फोन कॉल आएगा। फोन पर शख्स मून से पूछेगा कि क्या उसकी शादी होने वाली है। मून उससे कहेगी हां। फिर मून उससे पूछेगी कि वो कौन बोल रहा है। वो शख्स अपना नाम नहीं बताएगा और उसे कहेगा कि ऋषि की पहले ही शादी हो चुकी है। मून को पता चलेगा झनक और ऋषि के रिश्ते का सच फोन पर मौजूद शख्स मून को कहेगा कि ऋषि की शादी संबलबुनी की एक लड़की से हुई है...