नई दिल्ली, जून 12 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। शो में 20 साल का लीप आ गया है। लीप के बाद शो के कई किरदार बदल गए हैं। ऋषि झनक (नूतन की बेटी) के गांव पहुंच गया है। ऋषि वहां पराशर को पकड़ने गया है। इधर कोलकाता में अर्शी की बेटी मून की शादी की बात ऋषि से हो रही है। अर्शी और अनिरुद्ध ऋषि के घर शादी की बात करने पहुंचते हैं।ऋषि को पराशर ने बनाया बंधक ऋषि गांव में पराशर को पकड़ने के लिए गया है। हालांकि, ऋषि का खेल उल्टा पड़ जाता है और पराशर ऋषि को बंधक बना लेता है। मून ऋषि को फोन करती हैं, लेकिन पराशर के पास ऋषि का फोन होता है। वो मून को फोन काट देता है। ऋषि पराशर को अपनी असली पहचान नहीं बताता है।तय हो रही ऋषि और मून की शादी इधर कोलकाता में मून के माता-पिता यानी अनिरुद्ध और अर्शी ऋषि के घर जाकर ऋषि और मू...