नई दिल्ली, जुलाई 11 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि ऋषि के घरवाले झनक को साथ लेकर अर्शी और अनिरुद्ध के घर पहुंचेंगे। झनक मून और ऋषि की आशीर्वाद सेरिमनी की तैयारी देखकर हैरान रह जाएगी। वहीं, सेरिमनी से पहले अर्शी की अपने ही घरवालों से बहस हो जाएगी। मून अपनी मां से बहुत ज्यादा नाराज हो जाएगी।अनिरुद्ध के घर आए छोटॉन और रुमी मून की आशीर्वाद सेरिमनी के लिए छोटॉन और रुमी भी अनिरुद्ध और अर्शी के घर पहुंचे हैं। सीरियल में 20 साल के गैप के बाद रुमी की एक बेटी दिखाई गई है और रुमी को विधवा दिखाया गया है। आशीर्वाद सेरिमनी से पहले अर्शी का कमेंट घरवालों को पसंद नहीं आता है।अर्शी के कमेंट पर भड़के अनिरुद्ध और मून मून और ऋषि की सेरिमनी के लिए मार्केट से सामान लेकर आना होता है। इसके लिए बड़ी मां और छोटॉन जाने वाले होते हैं। बड़ी मां रुम...