नई दिल्ली, जुलाई 3 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध जब ऋषि के घर जाता है तो झनक को लगता है कि वो चोर है और वो अनिरुद्ध को रस्सी से बांध देती है। झनक की इस हरकत पर ऋषि बहुत ज्यादा नाराज होता है। वो झनक से कहता है कि वो अपने गांव वापस लौट जाए। ऋषि बुरी तरह से झनक पर भड़क जाता है। ऋषि का गुस्सा देखकर सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं। ऋषि के गुस्से का जवाब झनक उसी के अंदाज में देती है।झनक पर फूटा ऋषि का गुस्सा ऋषि जब झनक पर बरस रहा होता है, झनक को बहुत ज्यादा बुरा लगता है। इसके बाद वो ऋषि से कहती है कि उसे भी पता है कि वो अपनी मर्जी से यहां नहीं आई है। वो ऋषि से कहती है कि अगर वो चाहता है कि वो गांव लौट जाए तो वो लौट जाएगी।ऋषि से सवाल पूछेगी उसकी मां ऋषि का गुस्सा देखकर ऋषि की मां उससे सवाल करती हैं को वो झनक से इतना चिढ...