नई दिल्ली, जून 18 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। शो में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध और अर्शी की बेटी मून कोलकाता में ऋषि का इंतजार कर रही है। वहीं, ऋषि गांव में झनक के साथ टाइम बिता रहा है। ऋषि ने झनक को अपनी शादी के बारे में भी बताया है। झनक और ऋषि की दोस्ती देखने को मिली है। हालांकि, ऋषि इस बात से अनजान हैं कि मून और झनक बहने हैं।नूतन ने ऋषि को खाने पर बुलाया ऋषि कोलकाता जाने से पहले झनक और नूतन के यहां खाने पर जाता है। वहां, झनक कोलकाता के बारे में सवाल करेगी। वो भवानीपुर के बारे में पूछेगी। नूतन के मुंह से भवानीपुर का नाम सुनकर ऋषि को लगेगा कि शायद झनक के पिता कोलकाता के भवानीपुर में रहते हैं। वो सोचेगा कि हो सकता है वो झनक के पिता या उनके बच्चों को जानता हो। ऋषि को छोड़ने जाएगी झनक डिनर के बाद ...