नई दिल्ली, फरवरी 23 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में  अबतक आपने देखा कि विहान बोस हाउस में आ गया है। आज आप देखेंगे कि अर्शी विहान के सामने झनक को बेइज्जत करने की कोशिश करेगी। झनक अर्शी और उसके होने वाले बच्चे को बुरा-भला कहेगी। महाशिवरात्रि के मौके पर झनक का स्पेशल एपिसोड आएगा। शो में अर्शी की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ने वाली है और घरवालों की नजरें अनिरुद्ध और झनक पर होगी। विहान के सामने झनक की बेइज्जती करेगी अर्शी आज आप देखेंगे कि विहान के आने के बाद झनक उससे मिलेगी। वो विहान के बेटे अहान को गोदी में लेगी। विहान झनक से अहान के बारे में बात कर ही रही होगा कि वहां अर्शी आ जाएगी। अर्शी भी अहान के बारे में उससे पूछेगी। विहान कहेगा कि झनक जब से गई है अहान उसे बहुत मिस करता है। इसके बाद अर्शी कहेगी कि एक बार उसकी डिलिवरी हो जाएगी तो वो झनक को उसक...