नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- स्टार प्लस के सीरियल में अब तक आपने देखा कि झनक शादी के लिए तैयार होकर मंडप में आ गई है। अर्शी ने अभी तक अनिरुद्ध को तलाक नहीं दिया है। झनक को इस बात की चिंता सता रही है कि उसकी शादी में कोई परेशानी आनेवाली है। झनक की ये चिंता सच में बदलेगी। अर्शी बोस परिवार में पुलिस लेकर पहुंचेगी। झनक और अनिरुद्ध जैसे ही मंडप के पास पहुंचेंगे, अर्शी वहां पुलिस लेकर पहुंच जाएगी। ़पुलिस के साथ पहुंची अर्शी अर्शी और पुलिस को देखकर सभी लोग हैरान रह जाएंगे। अर्शी कहेगी कि अनिरुद्ध उसे तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर रहा है। अनिरुद्ध के बड़े पापा और बड़ी मां अर्शी की इस हरकत पर नाराजगी जताते हैं। अनिरुद्ध भी उससे कहेगा कि वो उसे तलाक देने को तैयार है, लेकिन वही कोर्ट में नहीं पहुंची। अर्शी को शांत कराएगी झनक पुलिस झनक और अनिरुद्ध से सवाल क...