नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अर्शी और अनिरुद्ध का रिश्ता पूरी तरह खत्म होने वाला है। अर्शी को भी लाइफ में नया सहारा मिल गया है। वहीं, अनिरुद्ध भी झनक के साथ रहने के लिए पूरी तरह तैयार है। आज के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि अनिरुद्ध और अर्शी अब आमने-सामने आकर अपने तलाक की बात करेंगे। अर्शी जहां अनिरुद्ध से नाराज होगी। वहीं, अनिरुद्ध कहेगा कि अगर वो लाइफ में आगे बढ़ने का सोच रही है तो उसे इस बात की बहुत खुशी है। वहीं, बोस परिवार को एक तगड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि अनिरुद्ध अपने घर को छोड़कर जाने का प्लान कर रहा है। अनिरुद्ध को तलाक देने के लिए तैयार हुई अर्शी अनिरुद्ध ने अर्शी को सिद्धार्थ के साथ कैफे में देखा होता है। अनिरुद्ध घर आकर अर्शी से बताएगा कि उसने उसे सिद्धार्थ के साथ देखा। इसके ब...