नई दिल्ली, मार्च 1 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अर्शी अस्पताल में है। उसके साथ सृष्टि, विनायक, अनिरुद्ध, बिपाशा, लाल, शुभो और झनक भी अस्पताल में हैं। इधर छोटॉन और मृणालिनी का घर में प्रवेश हो रहा है। अस्पताल में बिपाशा झनक को बुराभला कहेगी। इस बात पर सृष्टि बहुत ज्यादा नाराज हो जाएंगी। वो बिपाशा को सबके सामने शांत करा देगी। वहीं, बोस हाउस में अपने पहले दिन पर मृणालिनी के घर में लड़ाई हो जाएगी।घर में आई मृणालिनी, इस बात से सब रह गए हैरान शुभो की बुआ कहेंगी कि मृणालिनी का आना इस घर के लिए अशुभ है। उसके आते ही घर की दूसरी बहू अस्पताल पहुंच गई। मृणालिनी को जैसे ही ये बात पता चलेगी, वो बहुत ज्यादा नाराज हो जाएगी। वो सभी घरवालों के सामने बुआ को सुना देगी। वो कहेगी कि या तो इन्हें माफी मांगनी होगी या तो इन्हें ये साबित करना ...