नई दिल्ली, मार्च 16 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में आपने देखा कि कैसे बोस परिवार में एक नया तूफान आया है। ये तूफान झनक की वजह से नहीं बल्कि बिपाशा की वजह से आया है। बिपाशा की सच्चाई सामने आने के बाद बिपाशा का पति लाल उसपर बुरी तरह भड़क गया है। लाल का ये रूप देखकर बिपाशा को तेज झटका लगा है। बिपाशा का रो-रो कर बुरा हाल है। इस मुश्किल घड़ी में जहां हर कोई बिपाशा पर सवाल उठा रहा है, झनक उसके साथ खड़ी है।बिपाशा पर फूटा लाल का गुस्सा लाल को जैसे ही पता चला कि बिपाशा की मां बनारस में नाच-गाना करके पैसे कमाती थीं और बिपाशा के असली पिता एक कोठे पर काम करते हैं, लाल बहुत ज्यादा नाराज है। वो बिपाशा और उसकी मां की लगातार बेइज्जती कर रहा है। बिपाशा उससे रोते हुए अपनी मां की बेइज्जती नहीं करने के लिए कहती है, लेकिन लाल उसकी एक भी बात नहीं सुनता। झनक ने...