नई दिल्ली, फरवरी 13 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अब नया ट्विस्ट आने वाला है। बोस परिवार में बिपाशा अपने पति लाल के साथ मिलकर कोई प्लान तैयार कर रही है। इस प्लान के निशाने पर लालॉन और झनक हैं। बिपाशा कुछ ऐसी चाल चलने की कोशिश कर रही है जिससे बोस परिवार के सभी लोग लालॉन और झनक से नफरत करने के लिए है। वहीं, झनक नई मुसीबत में फंस गई है। अभी अनिरुद्ध और विहान दोनों की झनक की नई मुसीबत से अनजान हैं।झनक पर आई नई मुसीबत झनक को जो लोग बस में मिले थे, उन लोगों ने झनक को बेच दिया है। झनक को जैसे ही इस सच्चाई का पता चलेगा वो हैरान रह जाएगी। सच्चाई पता चलते ही वो वहां से भागने की कोशिश करेगी। हालांकि, झनक वहां से भाग नहीं पाएगी। उसे रोक लिया जाएगा। उसपर तैयार होने के लिए दवाब बनाया जाता है।एक लड़की करेगी झनक की मदद झनक जब तैयार होने जाएगी तो उसे एक...