नई दिल्ली, मई 1 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अर्शी की बोस परिवार में वापसी हो गई है। इधर झनक की पेशी गांव के सरपंच के सामने होती है। गांव के सरपंच झनक से सवाल जवाब करते हैं। साथ ही, झनक को गांव में लाने वाले पराशर से भी सरपंच जी सवाल जवाब कर रहे हैं। सरपंच जी साफ करते हैं कि अगर पराशर से झनक से शादी नहीं की है और वो बच्ची झनक की नहीं है तो झनक इस गांव में नहीं रह सकती है। पराशर से गुस्सा हुई झनक सरपंच के फैसले से परेशान पराशर पूरे गांव के सामने कहता है कि वो बच्ची उसी की है। अब आप देखेंगे कि पराशर की इस बात से झनक बुरी तरह नाराज हो जाएगी। झनक पराशर को बुरा भला कहेगी। झनक पराशर की उन गुंडों से तुलना करेगी जो उसके पीछे पड़े थे। इस बात से पराशर बुरी तरह नाराज हो जाएगा। वो झनक पर चिल्लाएगा। झनक पराशर का गुस्सा देखकर कहेगी...