नई दिल्ली, जून 28 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि ऋषि झनक को अपने घर लेकर पहुंचा है। घरवालों को झनक की बातें खूब पसंद आ रही हैं। वहीं, ऋषि ने अभी तक मून को कोई भी सच्चाई नहीं बताई है। अब आप देखेंगे कि पराशर को झनक की शादी का सच पता चलेगा। पराशर को जैसे ही पता चलेगा, वो बुरी तरह भड़क जाएगा। वहीं, झनक भी ऋषि के घर का काम सीख रही है। गांववालों पर फूटा पराशर का गुस्सा पराशर को जैसे ही झनक की शादी के बारे में पता चलेगा, वो गांव में वापस आएगा। सभी गांववालों पर झनक का गुस्सा फूटेगा। वो पूछेगा कि क्या झनक ने किसी से कहा कि उस शहरी बाबू ने उसके साथ गलत किया। पराशर के गुस्से के सामने सभी गांववाले चुप्पी साध लेते हैं। बुआ और कनिका पर भी पराशर का गुस्सा फूटेगा। ऋषि के घर का काम सीख रही झनक इधर झनक ऋषि के घरवालों के साथ घुलमिल रही है...