नई दिल्ली, मई 4 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि झनक अपनी नई जिंदगी शुरू कर रही है। इधर मिमी अनिरबान के साथ अपने रिश्ते को लेकर परेशान है। पराशर झनक को गांववालों से घुलने-मिलने में मदद कर रहा है। पराशर झनक की बच्ची के लिए दावत का आयोजन भी करता है। हालांकि, उस दावत में बड़ा ड्रामा हो जाता है। एक शख्स झनक से अजीब सवाल करता है जिसके बाद वो पराशर को बुलाती है और घर में तमाशा हो जाता है। दावत के दिन होगा बवाल दावत में जब शख्स बदतमीजी करता है तो पराशर उसपर भड़क जाता है। इतना ही नहीं, झनक भी उस शख्स की क्लास लगाती है। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अब अपनी इसी बेइज्जती का बदला लेने के वो शख्स झनक को अकेला पाकर उसके साथ गंदी हरकत करने की कोशिश करेगा। झनक को बचाने के लिए पराशर वहां पहुंच जाएगा। झनक से बेइज्जती का बदला लेगा शख्स...