नई दिल्ली, जून 13 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अबतक शो में आपने देखा कि ऋषि उस गांव पहुंच गया है जहां झनक और नूतन रहते हैं। इधर कोलकाता में अनिरुद्ध और अर्शी मून की ऋषि से शादी तय करके आ चुके हैं। हालांकि. मून भी अभी इस चीज से अनजान है कि उसकी कोई बहन और वो जल्द ही ऋषि और उसकी कहानी का हिस्सा होगी। पराशर को ऋषि ने बताई अपनी पहचान ऋषि पराशर की तलाश में झनक के गांव में पहुंचा है। पराशर ऋषि को बंधक बना लेता है। पराशर जब ऋषि से बात करता है तो उसे एहसास होता है कि ऋषि समझदार है, वो उससे बात कर सकता है। इसी बातचीत के दौरान ऋषि पराशर को अपनी असली पहचान बता देता है। पुलिस के बीच फंस जाएगा पराशर?  पराशर को जैसे ही पता चलता है कि ऋषि पुलिसवाला है, वो उससे बहुत नाराज हो जाता है। इतने में झनक पराशर के लिए वह...